गुरूनहत्वा हि महानुभवान श्रेयो भोक्तुं भैक्ष्यमपीह लोके ।
हत्वार्थकामांस्तु गुरुनिहैव भुञ्जीय भोगान्रुधिरप्रदिग्धान् ।। ५ ।।
ऐसे महापुरुषों को जो मेरे गुरु हैं, उन्हें मार कर जीने की अपेक्षा इस संसार में भीख माँग कर खाना अच्छा है । भले ही वे सांसारिक लाभ के इच्छुक हों, किन्तु हैं तो गुरुजन ही! यदि उनका वध होता है तो हमारे द्वारा भोग्य प्रत्येक वस्तु अनके रक्त से सनी होगी ।
गीता सार-श्रीमद् भगवद्गीता-अध्याय-2.5, Geeta Saar-Srimad Bhagavad Gita-2.5पीछे जाएँ | श्रीमद् भगवद्गीता – गीता सार – अध्याय – 2.5 | आगे जाएँ |