नास्ति बुद्धिरयुक्तस्य न चायुक्तस्य भावना ।
न चाभावयतः शान्तिरशान्तस्य कुतः सुखम् ।। ६६ ।।
जो कृष्णभावनामृत में परमेश्र्वर से सम्बन्धित नहीं है उसकी न तो बुद्धि दिव्य होती है और न ही मन स्थिर होता है जिसके बिना शान्ति की कोई सम्भावना नहीं है । शान्ति के बिना सुख हो भी कैसे सकता है?
गीता सार-श्रीमद् भगवद्गीता-अध्याय-2.66, Geeta Saar-Srimad Bhagavad Gita-2.66पीछे जाएँ | श्रीमद् भगवद्गीता – गीता सार – अध्याय – 2.66 | आगे जाएँ |