भोगैश्र्वर्यप्रसक्तानां तयापहृतचेतसाम् ।
व्यवसायात्मिका बुद्धिः समाधौ न विधीयते ।। ४४ ।।
जो लोग इन्द्रियभोग तथा भौतिक ऐश्र्वर्य के प्रति अत्यधिक आसक्त होने से ऐसी वस्तुओं से मोहग्रस्त हो जाते हैं, उनके मनों में भगवान् के प्रति भक्ति का दृढ़ निश्चय नहीं होता ।
गीता सार-श्रीमद् भगवद्गीता-अध्याय-2.44, Geeta Saar-Srimad Bhagavad Gita-2.44पीछे जाएँ | श्रीमद् भगवद्गीता – गीता सार – अध्याय – 2.44 | आगे जाएँ |