आपूर्यमाणमचलप्रतिष्ठं
समुद्रमापः प्रविशन्ति यद्वत् ।
तद्वत्कामा यं प्रविशन्ति सर्वे
स शान्तिमाप्नोति न कामकामी ।। ७० ।।
जो पुरुष समुद्र में निरन्तर प्रवेश करती रहने वाली नदियों के समान इच्छाओं के निरन्तर प्रवाह से विचलित नहीं होता और जो सदैव स्थिर रहता है, वही शान्ति प्राप्त कर सकता है, वह नहीं, जो ऐसी इच्छाओं को तुष्ट करने की चेष्ठा करता हो ।
गीता सार-श्रीमद् भगवद्गीता-अध्याय-2.70, Geeta Saar-Srimad Bhagavad Gita-2.70पीछे जाएँ | श्रीमद् भगवद्गीता – गीता सार – अध्याय – 2.70 | आगे जाएँ |