ध्यायतो विषयान्पुंसः सङ्गस्तेषूपजायते ।
सङ्गात्सञ्जायते कामः कामात्क्रोधोSभिजायते ।। ६२ ।।
इन्द्रियाविषयों का चिन्तन करते हुए मनुष्य की उनमें आसक्ति उत्पन्न हो जाति है और ऐसी आसक्ति से काम उत्पन्न होता है और फिर काम से क्रोध प्रकट होता है ।
गीता सार-श्रीमद् भगवद्गीता-अध्याय-2.62, Geeta Saar-Srimad Bhagavad Gita-2.62पीछे जाएँ | श्रीमद् भगवद्गीता – गीता सार – अध्याय – 2.62 | आगे जाएँ |